प्रयागराज के आसमान में आज गरजेंगे राफेल, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान, एयरफोर्स डे पर दिखाएंगे करतब
Air Force Day 2023: वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज है. वायुसेना आज नए ध्वज का करेगी अनावरण. प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर परेड का होगा आयोजन. इस दौरान एयर शो में राफेल, सुखोई जैसे लड़ाकू विमान अपनी ताकत दिखाएंगे.