Video: नॉन-स्टॉप 16 घंटो की उड़ान भर, Air India की लेडी पायलट्स ने रचा इतिहास
Jan 12, 2021, 00:18 AM IST
एअर इंडिया (Air India) की महिला पायलट्स की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव (North Pole) पर उड़ान भरी. 16000 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस उड़ान ने लैंडिंग के साथ एक नया इतिहास रच दिया. अब क्यों ये उड़ान ऐतिहासिक है और इसके चर्चे क्यों हो रहे हैं, यह जानने के लिए देखें यह खास रिपोर्ट...