Ajab Gajab: सावधान ! इस पौधे के पास लाते ही जल उठती है माचिस की तीली
Ajab Gajab Viral Video: ये दुनिया अजीबोगरीब चमत्कारों से भरी पड़ी है. IFS क्लेमेंट बेन ने एक ऐसे पौधे का वीडियो शेयर किया है जिसके पास अगर माचिस की तीली लाई जो तो तीली खुद ब खुद ही जल उठती है. इतना नहीं अगर पौधे का फूल (Flower Bulb) अगर ग्लास में भरे पानी में भी डाल दो, तब भी पौधे का फूल (flower Bud) तीली को जलाने की क्षमता रखता है. देखें हैरान कर देने वाला वीडियो.