अंटार्कटिका में बर्फ को लेकर हुआ अनोखा प्रयोग- वीडियो वायरल
Feb 10, 2023, 12:36 PM IST
Ice Viral Video: अंटार्कटिका में जहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. दूर तक निगाह दौड़ाओ तो बर्फ, और जमीन खोदने लगे तो भी बर्फ. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि बर्फ की किसी गहरी सुरंग में बर्फ को फेंका जाए, तो किस तरह की आवाजें आती होंगी. वीडियो में सुनिये हैरान कर देने वाली आवाजें.