लड़कों ने प्लास्टिक की बोतलों से बना दिया रॉकेट, देखिये ऊपर जाने पर इसमें पैराशूट भी खुलता है
Viral Video: सोशल मीडिया पर अजब-गजब तरह के दिखने वाले वीडियो की फेहरिस्त में एक और गजब वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ लड़के प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों को रॉकेट की तरह आसमान में उड़ा देते हैं वो भी केवल हवा भरने वाले पंप की मदद से. इतना ही नहीं आसमान में जाने पर उनका बोतल रॉकेट पैराशूट की मदद से नीचे भी आता दिखाई देता है. लड़कों का यह अनोखा प्रयोग सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.