Mirzapur News: चमत्कार या गैस का खजाना ! खेत के बोरिंग से पानी की जगह निकल रही आग
Mirzapur News: मीरजापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के बहुती दुबेपुर गांव के लोग उस वक्त हैरान रह गए जहां यहां कराए गए एक बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी. कुछ ही देर में यह खबर आनन-फानन में पूरे इलाके में फैल गई. ग्रामीणों ने बोरिंग से आग निकलने की सूचना प्रशासन को भी दे दी है.