Ajaba Gajab: पानी में तैरती हुई दिखी सिर कटी मछली, नहीं देखा होगा ऐसा चमत्कार
Ajab Gajab Fish Video: माना जाता है कि सिर कटने के बाद मुश्किल ही कोई जीव-जन्तु ज्यादा देर तक जीवित रह सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक सिर कटी मछली पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है. अब सवाल यह भी है कि अगर मछली का मुंह नहीं है तो भोजन उसके पेट तक कैसे पहुंचता है और वह जिंदा कैसे है.