Viral Video: ये बकरा है बाजीगर !, आग से जलता नहीं
Ajab Gajab Video: इंसान हो या जानवर आग से सभी डरते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बकरा आग धूनि पर अपना मुंह बार-बार रख रहा हैं लेकिन जरा सा भी जल नहीं रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं.