Watch Video: नागपंचमी नहीं बसंतपंचमी में ही नागिन ने घर में जमाया डेरा, पिलाया जा रहा दूध
Jan 25, 2023, 13:45 PM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नागिन ने घर में डेरा जमा लिया है. आम तौर पर कोई सांप या इस तरह का जीव घर में घुसता है, तो वह खुद-बखुद अपनी जगह बदल लेता है, लेकिन ये मामला तो बिलकुल ऊल्टा ही है. विषैली नागिन लगभग तीन हफ्तों से कमरे में रह रही है. बता दें कि झांसी जिले के कस्बा पूंछ के एक घर में एक नागिन ने पिछले 20 दिनों से डेरा डाल रखा है. हैरत की बात यह है कि घर के लोग भी इस नागिन को भगाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यह नागिन खुद निकल कर बाहर चली जाए. दूसरी तरफ नागिन है कि घर छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. वह कभी एक कमरे में रहती है तो कभी दूसरे कमरे में चली जाती है. घर के लोग इस नागिन के लिए बाकायदा दूध की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं, नागिन घर में रहकर दूध पी रही है. देखें वीडियो...