खिलौना बंदूकों से महिला का भूत भगाने का वीडियो वायरल
Jan 03, 2023, 08:36 AM IST
Scaring Away Ghost with Toy Gun: आपने अक्सर झाड़-फूंक से मौलवी या तांत्रिकों को किसी शख्स के अंदर आए भूत-प्रेत को भगाते हुए देखा होगा. मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मौलवी जैसा दिखने वाला शख्स एक महिला के सामने खिलौना बंदूकें चलाकर भूत उतारने जैसा कुछ कर रहा है.
नोट: ज़ी मीडिया किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता और वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.