Happy New Year: जरुरी नहीं सब नाचें गाएं, इन देशों में हैं नया साल मनाने के अजब-गजब रिवाज
Jan 01, 2023, 11:47 AM IST
Unique Tradition ofi New Year Celebration: कहते हैं वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है, पूरी दुनिया साल 2022 को अलविदा कह नए साल का स्वागत कर चुकी है. हर कोई नई उमंग और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करना चाहता है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां नया साल मनाने के अपने-अपने अजीबोगरीब तरीके हैं.