Viral Video: रोबोट की तरह चलने वाली काठ की गाड़ी पर निकली दादी की सवारी, वीडियो वायरल
Ajab Gajab Viral Video: इंसान अपनी जरूरतें और ख्वाहिशें पूरी करने के लिए नई-नई चीजें ईजाद करता रहता है. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए दादी की उम्र की महिला जिसे शायद चलने-फिरने में दिक्कत है इसलिए उसने अपने लिए काठ यानी लकड़ी की ऐसी गाड़ी बनवाई है जो इंसानों की तरह कदम-कदम ताल के चलती है.