Viral Video: बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेकर आए खरगोश, रिंग ना मिला तो सड़क पर कर ली फाइट
Rabit Boxing Viral Video: आपने रिंग में बॉक्सिंग करते हुए तो बॉक्सर और खिलाड़ियों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने बॉक्सिंगबाज खरगोश देखे हैं. इस वीडियो में देखिये दो खरगोश कैसे मझे हुए खिलाड़ियों की तरह एक दूसरे से बीच सड़क फाइट कर रहे हैं.