Ajab Gajab News: ना बिल्डिंग, ना अल्मारी और ना ही टेबल, देखें घोड़ा लाइब्रेरी क्यों हो रही इंटरनेट पर ट्रेंड
Ghoda Library Video: कहते हैं किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, लेकिन दूर-दराज के इलाकों में जहां अक्सर मूलभूत सुविधाएं भी पूरी नहीं होती है. किताबें पढ़ने के लाइब्रेरी की बात करना तो तारे जमीं पर लाने वाली बात हो जाती है. लेकिन उत्तराखंड के नैनीताल के सुदूर गांवों में युवाओं के एक दल ने बच्चों के लिए लाइब्रेरी की इस कमी को 'घोड़ा लाइब्रेरी' शुरू कर दूर कर दिया है. देखें क्या है ये 'घोड़ा लाइब्रेरी' जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.