देश में नहीं टेलेंट की कमी, Construction Lift का ये देसी जुगाड़ जला देगा दिमाग की बत्ती
Construction Lift Desi Jugad: किसी ने सच ही कहा है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे इस शख्स ने प्लास्टिक केन से कंस्ट्रक्शन लिफ्ट बना दी है. इस लिफ्ट के जरिए पानी और डस्ट को बड़ी आसानी से ऊपरी मंजिल तक ले जाया जा सकता है.