Viral Video: समुद्र से निकलकर जमीन पर आया विशाल पानी का जहाज, देखें कैसे हुआ ये कारनामा
Ship Viral Video: आपने विशाल पानी के जहाजों को समुद्र में तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि मरम्मत आदि के लिए बड़े जहाजों को किनारे पर कैसे लाया जाता है, वो भी बगैर किसी क्रेन के. इस वीडियो में देखिया कैसे खास जुगाड़ से पानी के जहाज को जमीन पर लाया जाता है.