Ajay-Juli Love Story: दुनिया के सामने आई अजय और जूली की सच्चाई, परिवार को परेशान करने के लिए ऐसे रचा था नाटक
Jul 27, 2023, 20:45 PM IST
Ajay-Juli Love Story Disclosure: सुर्खियों में रही बांग्लादेश की जूली और यूपी के मुरादाबाद के अजय की प्रेम कहानी का खुलासा हो गया है. दरअसल पूरे प्रेमकहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. ज़ी मीडिया ने अजय और उसकी मां से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें अजय ने अपना सच सबके सामने कबूला और पूरी सच्चाई बता दी. देखिए वीडियो.