51वें जन्मदिन पर योगी का डिजिटल अवतार लांच, बयां करेगा अजय से CM बनने की कहानी
Jun 05, 2023, 12:41 PM IST
Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 में जन्मदिन पर राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित ग्राफिक नॉवेल रिलीज होगी. इस ग्राफिक नॉवेल का अजय टू योगी आदित्यनाथ होगा. जानकारी के मुताबिक इस नॉवेल को बीस जिलों के 51 स्कूलों में पांच हजार बच्चों की उपस्थिति में रिलीज किया जाएगा.