VIDEO : बच्चों की स्कूल बस में विशालकाय अजगर निकला, फुफकार मारी तो फैली दहशत
रायबरेली (Rae Bareli) में बच्चों को ले जाने वाली स्कूल बस (school bus) में रविवार को विशालकाय अजगर निकल आया. उसने फुफकार मारी तो दहशत फैल गई. रेयान इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School) की बस बाहर निकालने में वन विभाग, यूपी पुलिस और प्रशासन को भी पसीने छूट गए. गनीमत थी कि उसमें स्कूली बच्चे (School children) नहीं थे.