अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को भी दे दिया इशारा, यूपी में गठबंधन पर...
कांग्रेस के सुर पड़े नरम पड़े हैं, लेकिन अखिलेश यादव गरम बने हैं. अखिलेश यादव ने अपने नेताओं को निर्देश जारी किए हैं कि कांग्रेस से गठबंधन पर बयानबाजी न करें. लेकिन उन्होंने राहुल गांधी के कथित मैसेज पर भी जवाब दे दिया है. अखिलेश ने पूछा कि अगर मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं करना था तो फिर बातचीत का ड्रामा क्यों किया गया. हमें साफ बताते कि ये एलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है.