यूपी के कांग्रेस नेताओं की हैसियत क्या है, अखिलेश यादव ने बोला करारा हमला
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि इंडिया गठबंधन की बैठक में विधानसभा स्तर पर गठजोड़ का फैसला न होता तो वो कभी भी उसकी बैठक में शामिल होने का फैसला नहीं करते. अखिलेश ने यहां तक कह दिया कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की हैसियत ही क्या है.