दिल्ली में आजम खान से मिले अखिलेश यादव, अस्पताल में खत्म हुई जेल से बनी दूरी, सिब्बल ने किया सेतु का काम
Jun 01, 2022, 14:36 PM IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली दौरे पर है. अखिलेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात करने पहुंचे. अखिलेश यादव उनका हालचाल जाना. सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई. जेल से रिहा होने के बाद लगातार बीमार चल रहे आजम खान पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.