चाचा -भतीजा के मिलते ही गूंजीं तालियां, मैनपुरी में डिंपल की जीत तय होने के बीच बना माहौल
Dec 08, 2022, 15:34 PM IST
UP Byelection 2022: उत्तर प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा में उप चुनाव के बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया और चाचा की शिवपाल की गाड़ी पर लगाने लिए सपा का झंड़ा दिया. इसी बीच भीड़ में खड़े कार्यकर्ताओं ने तालिया बजा कर दोनों का अभिवादन किया और चाचा - भतीजे के जीत का जश्न मनाया. देखिए वीडियो...