Akhilesh Yadav: `यूपी में पुलिस एनकाउंटर नहीं मर्डर हो रहे`... सपा प्रमुख ने साधा योगी सरकार पर निशाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यूपी में हो रहे पुलिस एनकाउंटर पर कहा कि ये एनकाउंटर नहीं मर्डर है. सपा प्रमुख ने कहा, यूपी में एनकाउंटर नहीं हत्याएं हो रही हैं. कोई बोले ना बोले, लेकिन जनता देख रही है. कई अफसर भी दबी जुबान से ये बात कह रहे हैं. एनकाउंटर में जब पुलिस फंसती है तो कोई साथ नहीं देता है.अखिलेश ने कहा, बीजेपी का यही तरीका है काम करने का.पहले अन्याय करो और फिर पुलिस के जरिया फंसवा दो.