Video: `अकाउंट में 1 लाख रुपए खटा खट...बेईमान डकार गए पैसा गटा गट`, अखिलेश का भाजपा पर तंज
Akhilesh Taunts on PM Modi: मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा और पीएम मोदी का नाम लिए जमकर तंज किया. अखिलेश यादव ने कहा, "ये वही सरकार के लोग हैं जो कहते थे कि ना खाएंगे ना खाने देंगे लेकिन ऐसा खाया कि डकार भी नहीं ली, आने वाले समय में माताओं बहनों के अकाउंट में 1 लाख रुपए पहुंचेगा खटा खट खटा खट और ये बेईमान डकार गए ना पैसा गटा गट गटा गट."