Akhilesh Yadav Phulpur Rally: प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन के बीच अखिलेश यादव का दौरा, सपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली
Akhilesh Yadav Phulpur Rally: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज के दौरे पर फूलपुर में रैली करने जा रहे हैं. यह रैली मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में आयोजित की गई है, जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. अखिलेश यादव साढ़े 12 बजे फूलपुर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अखिलेश यादव के आगमन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी कार्यालय में जनसभा स्थल की जानकारी भेज दी गई है. इस रैली के माध्यम से समाजवादी पार्टी फूलपुर में अपनी मजबूती का प्रदर्शन करने जा रही है. मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव की रैली महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.