Akshara Singh ने `बिल्लो` गाने पर बेडरूम में दिखाईं अपनी अदाएं, देखकर लोगों के दिलों की बढ़ी धड़कन
Akshara Singh Viral Dance Reel: अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती है, और जब वो कोई वीडियो रील बनाती हैं तो उसका हिट होना तो तय है. इस बार अक्षरा सिंह ने अपने बेडरूम में बिल्लो गाने को गाते हुए अपनी शोख अदाएं दिखाई. साथ ही अक्षरा ने बताया कि चारों ओर क्यों उनके चर्चे हुए.