Akshara Singh: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हो सकती हैं गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Nov 11, 2022, 16:48 PM IST
Akshara Singh May Be Arrested: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह कभी भी सलाखों के पीछे हो सकती हैं. बिहार की वैशाली पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना के कंकड़बाग स्थित आवास पर एक नोटिस चस्पा दिया है. नोटिस में अक्षरा सिंह को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है और अगर अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. अब ऐसा क्या हुआ कि अक्षरा सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है तो आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामलाहै क्या. दरअसल वर्ष 2021 में अक्षरा सिंह बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार में एक प्रोग्राम के लिए गई थी. यहां अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान सरेआम फायरिंग हुई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसी मामले में वैशाली पुलिस ने मुन्ना शुक्ला के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.