Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह ने तौलिया लपेट कर किया ऐसा डांस कर, यूजर्स हो गए पल भर में दीवाने
Feb 02, 2023, 18:36 PM IST
Akshara Singh viral song: अक्षरा सिंह का नया गाना टिंकिया के लॉन्च होते ही इंटरनेट पर बवाल मच रहा है. अक्षरा सिंह तौलिया लपेट कर टिंकिया गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही नए गाने में अपनी आवाज का जादू भी चला रही हैं. अक्षरा सिंह के तौलिया लपेटे डांस का वीडियो यूजर्स को दीवाना बना रहा है. दो दिन में ही यूजर्स ने वीडियो को 2 मिलियन व्यूज दिए. देखिए यह जबरदस्त वीडियो.