Pritviraj: बीच गंगा में कूदे अक्षय कुमार, देखने वालों की निकल गई चीख...
May 31, 2022, 11:01 AM IST
Pritviraj: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे. सोमवार को करीब तीन बजे अक्षय और विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट आएं. इसके बाद वो गंगा के घाटों की तरफ सैर करने निकल गए. बजड़े पर बैठकर अक्षय ने मां गंगा की आरती देखी और उसी बजड़े गंगा में गोता लगा दिया. अक्षय को ऐसा करते देख उनके फैंस की चीख पुकार निकल गई. देखिए वीडियो....