Desi Girl Viral Video: क्यूट देसी गर्ल ने `दिल चीज तुझे दे दी` गाने पर किया बेली डांस, वीडियो वायरल
Oct 08, 2022, 13:09 PM IST
Desi Chhori Ka Belly Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में क्यूट गर्ल अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' के गाने 'दिल चीज तुझे दे दी' पर शानदार डांस करती नजर आ रही है. देसी छोरी का लटके-झटके के साथ बेहतरीन डांस यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है. देखें वीडियो....