Zee 5 Original : `यू-टर्न` का प्रमोशन करते दिखे अलाया और प्रियांशु, 28 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म
U-Turn Promotion: ZEE 5 ऑरिजनल फिल्म यू-टर्न 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है, इससे पहले फिल्म की टीम इसके प्रमोशन में पूरे जी-जान से जुटी है. देखें फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अलाया और प्रियांशु का कूल अंदाज.