लंगड़ा भेड़िया खतरनाक, साथियों के पकड़े जाने से बौखलाया, लगातार बदल रहा लोकेशन
Bhedia Video: आदमखोर भेड़िये को ढूंढने के लिए बाकायदा एरियल व्यू से उसकी लोकेशन निकाली जा रही है. साथ ही मैप बनाया जा रहा है लोकेशन को लेकर. आपरेशन के आईटी हेड सिद्धार्थ के साथ बातचीत में कहा है कि लगातार लोकेशन भेड़ियों की तलाशी जा रही है. अब कहा जा रहा है कि दो नहीं बल्कि तीन आदमखोर भेड़िये घूम रहे हैं.