Viral Video: जिसे खोज रही है दुनिया, वो जैक मा AC सुधारते दिखे!
Jan 07, 2021, 21:54 PM IST
अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा चीन की बंदिश के बाद लापता हैं. उनके चाहने वाले उनका हाल चाल जानना चाह रहे हैं. वहीं इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जैक मा की तरह दिख रहा है, जो AC रिपेयर करता नजर आया. इस वीडियो को IPS दिपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "चीनी सरकार से पंगा लेने का नतीजा...From Alibaba to Baba Re Baba... Just For Laugh". आप भी देखें ये वीडियो..