Alien Dead Body: हाथों में तीन उंगलियां और उल्लू जैसी शक्ल, पृथ्वी पर पहली बार दिखा एलियन का शव
Alien Dead Body Video:मेक्सिको की संसद में आधिकारिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दो एलियन के शवों को प्रदर्शनी में रखा गया. एलियन की इन लाशों का आधिकारिक अनावरण यूएफओ विशेषज्ञ जैमी मौसान ने किया. दावा किया जा रहा है कि ममी बन चुकीं लाशें 1000 साल पुरानी हैं और इन्हें पेरू के कूस्को से हासिल किया गया है. मौसान ने मैक्सिको सरकार के सदस्यों से कहा कि 'यूएफओ के नमूने' का मेक्सिको की एक यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया गया है जहां उनके मुताबिक वैज्ञानिकों ने जोर देकर कहा है कि उन्होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर डीएनए साक्ष्य हासिल करने में सफलता हासिल की है.