Aligarh: तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत, कई घायल
Nov 02, 2022, 12:32 PM IST
Aligarh Accident: अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के पुराना गांव के पास बीती रात यानी एक नवंबर को भीषण दुर्घटना हो गई. यहां एक तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी और जागरण पार्टी में जा घुसी. इससे 5 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गांव में देवी जागरण का आयोजन था जागरण का सामान एक गाड़ी से उतारा जा रहा था. इसी दौरान पंजाब से सत्संगियों को लेकर लोट रही एक बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारती हुई दूर जाकर रुकी.