Ruby Asif Khan: गणेश पूजा के बाद अलीगढ़ की रूबी खान कर रही मां दुर्गा की पूजा, रखे पूरे नवरात्र व्रत, फतवा जारी करने वाले मौलानाओं को दी यह चेतावनी

Sep 26, 2022, 18:43 PM IST

Ruby Asif Khan Now Worship Goddess Durga in Navratri: पिछले दिनों घर में गणेश मूर्ति स्थापना, पूजा और गणेश विसर्जन से चर्चा में आई अलीगढ़ की बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान एक बार फिर सुर्खियों में है. रूबी आसिफ खान अब मां दुर्गा की पूजा कर नवरात्रों के पूरे व्रत रख रही हैं. उन्होंने घर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है. रूबी आसिफ खान ने मौलानाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह किसी से डरती नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि फतवा जारी करने वाले मौलाना संभल जाए, यह हिंदुस्तान है वरना आगे बहुत नुकसान होगा. बता दें कि रूबी आसिफ खान अलीगढ़ बीजेपी की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष हैं. अभी कुछ दिन पहले उनका फेक टि्वटर अकाउंट भी बना दिया गया था. और इससे पहले बप्पा की मूर्ति विसर्जन को लेकर मौलाना ने उन पर फतवा जारी किया था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link