अलीगढ़: बहू ने मिलने आए अपने प्रेमी को संदूक में छुपाया, ससुरालवालों की चालाकी से पकड़ा गया, फिर देखें क्या हुआ!
Dec 11, 2022, 11:09 AM IST
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: एक युवक को शादीशुदा महिला से प्यार का चक्कर चलाने पर जेल की हवा खानी पड़ गई. प्रेमिका की ससुराल पहुंचा तो उसके ससुराल वालों के हत्थे चढ़ गया. जिस तरह से वो पकड़ा गया वो सच में हैरान करने वाला था. ये पूरा मामला तालानगरी अलीगढ़ के थाना टप्पल के खेड़िया खुर्द का है. जहां पर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की फजीहत हो गई. प्रेमिका ने उसे छुपाने की भरसक कोशिश की, मगर सच सामने आ ही गया. प्रेमिका ने उसे संदूक में बंद कर रखा था.