`जब लाइट आएगी तब ही उतरूंगा` अलीगढ़ में नशे में धुत युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर करा हंगामा
Aligarh video viral: देहलीगेट में नशे में धुत युवक ने लाइट जाने पर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हंगामा किया. युवक ने बिजली के तार पकड़कर कहा, "लाइट आएगी तब ही उतरूंगा" लोगों के समझाने के बावजूद युवक नहीं माना, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा और लाइट चालू करवाई.