Aligarh: डिटर्जेंट और ग्लूकोज से बनाई पनीर, ऐसे पकड़ा गया 15 टन `सफेद जहर`

शुभम विश्वकर्मा Thu, 14 Dec 2023-1:44 pm,

Aligarh Fake Milk Factory Exposed: अलीगढ़ में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का एफडीए विभाग ने खुलासा किया. फैक्ट्री से 15 कुंतल से भी ज्यादा नकली पनीर और दूध बरामद हुए. पनीर बनाने के तमाम उपकरण भी विभाग ने किए बरामद, नकली पनीर में प्रयोग होने वाले केमिकल भी बरामद किए. बताया जा रहा है कि यह माल दिल्ली के लिए सप्लाई होता था. मौके से रिफाइंड, आर्टिफिशियल फ्लोरिंग एजेंट, पोस्टर कलर, डिटर्जेंट पाउडर, ग्लूकोज पाउडर, कुल 13 नमूने भी लिए गए हैं, 15 कुंतल मिलावटी दूध एवं ढाई कुंतल मिलावटी पनीर को नष्ट कर दिया गया है. ऐसे दौरान पिसावा थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया गया और अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को भी सीज किया गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link