Aligarh: `घर-घर खुल जाएंगे मदरसे`, सपा के पूर्व विधायक ने योगी सरकार को दी चेतावनी
Oct 12, 2022, 19:54 PM IST
मदरसों की इस जांच के बीच समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने शासन-प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेताया है कि अगर जांच के बाद मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई, तो घर-घर में मदरसे खोले जाएंगे.