WATCH VIDEO बारात चढ़त के दौरान नाले में दूल्हे को ले डूबा घोड़ा
Dec 09, 2022, 20:54 PM IST
अलीगढ़ : अलीगढ़ के शांति सुमंगलम गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त खुशियां मातम में बदल गईं, जब अचानक बारात चढ़त के दौरान घोड़ा-बग्गी दूल्हे समेत गहरे नाले में गिर गए. बग्गी में दूल्हे के साथ दो बच्चे भी मौजूद थे. घोड़ा-बग्गी नाले में गिरते ही भगदड़ मच गई. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने दूल्हे और बच्चों को बाहर निकाला. हादसे में दूल्हे और बच्चों को गंभीर चोट आई है. वहीं, घोड़े की मौत हो गई.