SEEMA HAIDER PUBG: पाकिस्तान की सीमा हैदर की पहली शादी कितनी जायज, जानें क्या बोले अलीगढ़ के मौलाना
Jul 13, 2023, 17:18 PM IST
Aligarh Maulana Statement on Seema Haider: अलीगढ़ के मौलाना इब्राहिम हुसैन ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की पहली शादी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा ने दूसरी शादी हिंदू युवक से की है इसलिए पहला निकाह खारिज हो चुका है. बता दें कि पबजी खेलते हुए पाकिस्तान की सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार हो गया था जिसके बाद वो अपने चारों बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गईं और ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी.