चारा खा रही पालतू गाय को पकड़ ले गई निगम की टीम, बूढ़ी महिला लगाती रह गई गुहार
Aligarh: अलीगढ़ नगर निगम के कर्मचारियों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां नगर निगम की टीम एक पालतू गाय को जबरन उठा कर ले गई. गाय को पकड़ता देख गाय मालिक बुजुर्ग महिला मौके पर पहुंची और गाय को छोड़ने के लिए नगर निगम की टीम से गुहार लगाती रही. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना गांधी पार्क थाना इलाके के देवी नगला की बताई जा रही है.