Aligarh: अल दुआ मीट फैक्ट्री में जहरीली गैस हुई लीक, करीब 100 कर्मचारियों के चपेट में आने की आशंका, प्रशासन में हड़कंप
Sep 29, 2022, 14:51 PM IST
Aligarh Poisonous Gas Leaked: अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अमोनिया जहरीली गैस लीक हो गई. कई मजदूर मौके पर ही बेहोश हो गए तो वहीं आशंका है कि करीब 100 मजदूर गैस की चपेट में आए हैं जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. आनन-फानन में बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए.