Aligarh News: दुकान बनाने को लेकर दो गुटों में हुआ टकराव, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात
Aug 17, 2022, 12:09 PM IST
अलीगढ़ के चांडोस थाना क्षेत्र कस्बे में एक दुकान को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अलीगढ़ एसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते बताया कि देर रात दो समुदायों के बीच एक दुकान को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने अभद्रता की. विवाद को बढ़ता देख इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स भेज दी गई है. इस पूरे घटनाक्रम में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल चंदौस कस्बे में हालात नियंत्रण में है.