VIDEO: पत्नी व स्कूटी सहित नाले में गिरा सिपाही, घटना का लाइव वीडियो आया सामने
Jun 18, 2022, 19:00 PM IST
अलीगढ़ में बारिश एक सिपाही के लिए मुसीबत का सबब बन गई. पत्नी को दवा दिलवाने आए सिपाही पत्नी व स्कूटी समित नाले में गिर गया. पानी में डूबने की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. रोड पर पानी भरने के चलते नाला दिखाई नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने दौड़कर पति पत्नी को बचाया. घटना क्वारसी थाना इलाके के रामघाट रोड स्थित बाबा मार्केट की है.