अलीगढ़ नगर निगम की अनूठी पहल, आवारा कुत्तों के लिए बना रैन बसेरा, Dogs के खाने के साथ किए गए ये इंतजाम
Jan 21, 2023, 13:36 PM IST
यूपी के Aligarh के क्वार्सी थाना इलाके में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम तैयार किया गया. इस शेल्टर होम में कुत्तों के खाने की भी व्यवस्थाएं की गई हैं. ये शेल्टर होम नगर निगम और एनजीओ के सहयोग से बनाया गया है. कुत्तों के खाने के इंतजाम के अलावा, ठंड से बचाने के लिए गद्दे भी डाले गए हैं.