`मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते` पर महिला ने किया ऐसा डांस, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
Dec 07, 2022, 23:36 PM IST
अलीगढ़ में बीते दिनों एक कार्यक्रम में एक महिला ने मेरे हसबैंड मुझको प्यार नही करते गाने पर डांस किया था, महिला द्वारा किये गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जो कि अब देश विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद वायरल महिला की प्रतिक्रिया सामने आई है, महिला ने कहा है कि बस लोगों के अनुरोध पर डांस किया था लेकिन ये नहीं पता था कि वीडियो इतनी सुर्खियां बटोर लेगा.