Video: देखिये कैसे बस कंडक्टर और टिकट चेकर के बीच चलता है रिश्वत का खेल, वीडियो हुआ वायरल
Aligarh Viral Video: अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस टिकट चेकर का बस कंडक्टर से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बस कंडक्टर ने बगैर टिकट दिये कई सवारियों को बस में बैठाया था, जिसके बाद अब वह टिकट निरीक्षक को पैसे देता दिखाई दिया. बताया जाता है कि टिकट निरीक्षक और बस कंडक्टर अक्सर ऐसा करते रहते हैं.